Thursday, 21 July 2011

सच्चे दिल


हम ना रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी में डांस कौन करेगा! फूलों ने अमृत का जाम भेजा है तारो ने गगन से सलाम भेजा है, हर खुशी आपको मुबारक हों सच्चे दिल से हमने यह पैगाम भेजा है!
**************************************************************************
आँखो मे बसे है जरा ध्यान रखना अपना रिश्ता यू ही आबाद रखना ,मुझे तो आदत है आपको याद करने की अगर हिचकियाँ आती रहे तो माफ़ करना! साँस लेने से तेरी याद आती है ना लेने से मेरी जान जाती है,कैसे कह दू सिर्फ़ साँस से मैं जिंदा हूँ
**************************************************************************
कमबख्त साँस भीं तेरी याद के बाद आती है! ऐसा नही की आप याद आते नही है खता सिर्फ़ इतनी है हम बताते नही है दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए समझते हो आप इसलिए हम जताते नही है! जिंदगी में खुशियों को पुकारा है
*******************************************************************
सदा मुस्कराना तुम्हारा हर गम हमारा है, फूल खिलते रहे आपकी दुनियाँ में और कांटो के लिए दामन हमारा है! दिल में इंतजार की लकीर छोड़ जायेंगे आँखो में यादो की नमी छोड़ जायेंगे, ढूढ़ते फिरोंगे हमे एक दिन जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोड़ जायेंगे!
************************************************************************
किसी को मोहब्बत की सच्चाई मार गई किसी को मोहब्बत की गहराई मार गई, कोई बच ना पाया इस मोहब्बत से जो भी बचा उसे तन्हाई मार गई! जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे,
***************************************************************************
इन अच्छो की भीड़ में हमे ना भूला देना हम क्या आपको बार-बार मिलेंगे! किस्मत पर एतबार किसको है मिल जाए खुशी तो इनकार किसको हैकुछ तो मजबुरिया है जिन्दगी में दोस्त वरना बेरुखी से प्यार किसको है!
******************************************************************
वो मौत भी बड़ी सुहानी होगी जो आपकी दोस्ती में आनी होगी, वादा रहा आपसे पहले हम जायेंगे क्योकि!आपके स्वागत की रस्म भी तो निभानी होगी! किस कदर खूब है,दिल्लगी आपकी  आज भी दिल में है दोस्ती आपकी,

No comments:

Post a Comment