Thursday, 21 July 2011

दुनिया ही दोस्तो से


खुशी भी दोस्तो से है,गम भी दोस्तो से है,तकरार भी दोस्तो से है,प्यार भी दोस्तो से है,रुठना भी दोस्तो से है,मनाना भी दोस्तो से है,बात भी दोस्तो से है, मिसाल भी दोस्तो से है,नशा भी दोस्तो से है,शाम भी दोस्तो से है,जिन्दगी की शुरुआत भी दोस्तो से है,जिन्दगी मे मुलाकात भी दोस्तो से है, मौहब्बत भी दोस्तो से है,इनायत भी दोस्तो से है,काम भी दोस्तो से है,नाम भी दोस्तो से है,ख्याल भी दोस्तो से है,अरमान भी दोस्तो से है,
ख्वाब भी दोस्तो से है,माहौल भी दोस्तो से है,यादे भी दोस्तो से है,मुलाकाते भी दोस्तो से है,सपने भी दोस्तो से है,अपने भी दोस्तो से है, या यूं कहो यारो,अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से

तुम बिन

जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो उसके जीने की तुम दुआ मत करना! मुस्कराये आप तो फूल खिल जाए बातें करे आप तो बाहर आ जाए, इतनी दिलकश है आप की दोस्ती की दुश्मन को भी आप पर प्यार आ जाए! जीने का राज़ मैंने दोस्ती में पा लिया है जिसका भी गम मिला उसे अपना बना लिया 

दिल की किताब


दिल की किताब का पन्ना चुरा ले गया कोई आँखो से नींदों को उड़ ले गया कोई, हमे तो पीने की आदत ना थी,लेकिन आँखो से जाम पिला गया कोई! किसी की चाहत का तुम इम्तेहान ना लेना जो निभा ना सको वो वादा मत करना,

मेरे प्यार की


मेरे प्यार की वो हद पूछते है दिल में कितनी जगह है,ये पूछते है, चाहते है हम सिर्फ़ उन्ही को क्यो इतना उसकी भी वो हमसे वजह पूछते है! हमे हसरत है तुम्हे पाने की बस इतनी सी चाहत है इस दीवाने की, हमे शिकवा तुमसे नही किसी और से है क्या जरूरत थी इतना खूबसूरत बनाने की! वक्त नूर को बेनूर बना देता है थोड़े से जख्म को नासूर बना देता है, अपनो से कौन जुदा होना चाहता है पर वक्त सबको मजबूर बना देता है!

सच्चे दिल


हम ना रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी में डांस कौन करेगा! फूलों ने अमृत का जाम भेजा है तारो ने गगन से सलाम भेजा है, हर खुशी आपको मुबारक हों सच्चे दिल से हमने यह पैगाम भेजा है!
**************************************************************************
आँखो मे बसे है जरा ध्यान रखना अपना रिश्ता यू ही आबाद रखना ,मुझे तो आदत है आपको याद करने की अगर हिचकियाँ आती रहे तो माफ़ करना! साँस लेने से तेरी याद आती है ना लेने से मेरी जान जाती है,कैसे कह दू सिर्फ़ साँस से मैं जिंदा हूँ
**************************************************************************
कमबख्त साँस भीं तेरी याद के बाद आती है! ऐसा नही की आप याद आते नही है खता सिर्फ़ इतनी है हम बताते नही है दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए समझते हो आप इसलिए हम जताते नही है! जिंदगी में खुशियों को पुकारा है
*******************************************************************
सदा मुस्कराना तुम्हारा हर गम हमारा है, फूल खिलते रहे आपकी दुनियाँ में और कांटो के लिए दामन हमारा है! दिल में इंतजार की लकीर छोड़ जायेंगे आँखो में यादो की नमी छोड़ जायेंगे, ढूढ़ते फिरोंगे हमे एक दिन जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोड़ जायेंगे!
************************************************************************
किसी को मोहब्बत की सच्चाई मार गई किसी को मोहब्बत की गहराई मार गई, कोई बच ना पाया इस मोहब्बत से जो भी बचा उसे तन्हाई मार गई! जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे,
***************************************************************************
इन अच्छो की भीड़ में हमे ना भूला देना हम क्या आपको बार-बार मिलेंगे! किस्मत पर एतबार किसको है मिल जाए खुशी तो इनकार किसको हैकुछ तो मजबुरिया है जिन्दगी में दोस्त वरना बेरुखी से प्यार किसको है!
******************************************************************
वो मौत भी बड़ी सुहानी होगी जो आपकी दोस्ती में आनी होगी, वादा रहा आपसे पहले हम जायेंगे क्योकि!आपके स्वागत की रस्म भी तो निभानी होगी! किस कदर खूब है,दिल्लगी आपकी  आज भी दिल में है दोस्ती आपकी,

खूबसूरत लड़कियां

बातें करके रुला ना दीजिएगा...
यू चुप रहके सज़ा ना दीजिएगा...

ना दे सके ख़ुशी, तो ग़म ही सही...
पर दोस्त बना के यूही भुला ना दीजिएगा...

खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया...
दोस्तो के लिए दोस्ती का रिस्ता बनाया...

पर कहते है दोस्ती रहेगी उसकी क़ायम...
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया...

अब और मंज़िल पाने की हसरत नही...
किसी की याद मे मर जाने की फ़ितरत नही...

आप जैसे दोस्त जबसे मिले...
किसी और को दोस्त बनाने की ज़रूरत नही....!!!!!!